धूम धाम के साथ मनाया गया शनि देव जन्मोत्सव

मुरादाबाद। शहर के सिविल लाइंस क्षेत्र पीली कोठी चौराहा के पास स्थित सत्य श्री शिव मंदिर पर बट अमावस्या के पावन पर्व पर भगवान शनि देव का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, हवन पूजन के साथ ही बाबा का श्रृंगार किया गया और विशाल भंडारे के साथ ही भक्तगणों ने केक काटकर बाबा का जन्म उत्सव मनाया और आइसक्रीम व शरबत का वितरण भी किया, इस दौरान भारी संख्या में बाबा के भक्त भगवान शनिदेव के जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए और प्रसाद ग्रहण किया। पुजारी पंडित कैलाश मुरारी ने बताया कि आज बट अमावस्या का पावन दिन है और इस पावन दिन में ही भगवान जो कि न्याय के देवता हैं शनि देव जो की सूर्य भगवान के पुत्र और छाया के पुत्र है, उनका आज जन्मोत्सव कार्यक्रम मनाया जाता है, जन्मदिवस मनाया जाता है। इसी उपलक्ष्य में हमने सर्वप्रथम भगवान शनि देव का महा अभिषेक किया, बाबा का श्रृंगार किया गया और उसके बाद हवन किया, हवन कीर्तन के साथ ही भंडारे का आयोजन किया गया वहीं भगवान शनि देव के जन्मोत्सव को केक काट कर मनाया गया है, साथ ही आइसक्रीम और शरबत का भी वितरण भक्त जनों को किया गया है।