घटना की खबर जैसे ही ग्रामीणों को लगी उन्होंने मौके पर पहुंचकर नेशनल हाईवे जाम कर दिया

काशीपुर। बाजपुर की ओर से काशीपुर आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने एक साइकिल सवार मजदूर को अपनी चपेट में लेकर मौत के घाट उतार दिया और डंपर चालक मौका पाकर फरार होने में कामयाब रहा । घटना की खबर जैसे ही ग्रामीणों को लगी उन्होंने मौके पर पहुंचकर नेशनल हाईवे जाम कर दिया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अभय सिंह, सीओ अनुष्का बडोला, दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए और आक्रोशित भीड़ को शांत करने का प्रयास किया। यहां बता दे की ग्राम जेतपुर निवासी सुरेश पुत्र बालकिशन पेशे से मजदूरी का कार्य क्या करता था। स्वास्थ्य खराब होने के कारण वह साइकिल से आलू फार्म के निकट दवाई लेने जा रहा था की विपरीत दिशा से आ रहे डंपर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया, जिसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की खबर लगते ही ग्रामीण घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े और आक्रोशित ग्रामीणों ने मौके पर आड़े तिरछे वाहन लगाकर जाम लगा दिया, जिसे पुलिस ने बममुश्किल खुलवाया। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भिजवाए । घटना की खबर लगते ही परिवार जनों में मातमी कोह राम मच गया। यहां यह भी बता दे की मृतक विवाहित था और उसके तीन बच्चे थे जिनका रो-रो कर बुरा हाल है।