युवक को मारपीट कर किया घायल, चार के खिलाफ केस दर्ज

भोजपुर। शराब के नशे में आरोपियों ने युवक के साथ मारपीट की। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में थाने पहुंचे युवक को पुलिस मेडिकल के लिए सीएचसी भोजपुर ले गई। जहां हालत गंभीर देख घायल को डॉक्टर ने उपचार के लिए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। मामले में पीड़ित ने चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। भोजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम देवीपुरा का मझरा में देर शाम वेदपाल सिंह पुत्र छत्रपाल सिंह निवासी गौहरपुर सुल्तानपुर शादी समारोह में शामिल होने के लिए गया था। जहां गांव के ही राहुल, मोहित, रोहित पुत्रगण तेजपाल सिंह व पवन पुत्र जबर सिंह अपने साथियों संग मिलकर शराब के नशे में उसे गन्दी-गन्दी गालियां देने लगा। विरोध करने पर युवक के साथ आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी। जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर चार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।