नशा मुक्त भारत के लिए युवाओं ने लगाई दौड़
काशीपुर, । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 75वें जन्मदिवस के अवसर पर सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत आज यहां प्रातः 7:00 बजे नमो युवा रन का भव्य आयोजन काशीपुर स्टेडियम से प्रारंभ हुआ। इस रन का उद्देश्य युवाओं में नशा मुक्त भारत का संदेश देना और स्वस्थ समाज की दिशा में जागरूकता बढ़ाना रहा। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि काशीपुर के लोकप्रिय महापौर दीपक बाली ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। जिला अध्यक्ष मनोज पाल एवं जिला प्रभारी पुष्कर काला प्रदेश महामंत्री रवि पाल ने भी युवाओं को संबोधित करते हुए नशा मुक्त समाज के निर्माण हेतु युवाओं की भूमिका पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक भाजयुमो जिला अध्यक्ष विनीत चौधरी (जैकी) , जिला महामंत्री अमित सिंह सुशील शर्मा , लवीश अरोरा सह संयोजक राहुल अग्रवाल मंडल अध्यक्ष जयदीप द्विवेदी अभिनव राजपूत दिग्विजय जिला मंत्री आलोक तिवारी महेंद्र खुराना राजीव अरोरा बच्चू मुकेश चावला चौधरी समरपाल सिंह जसवीर सिंह सैनी मंडल अध्यक्ष अर्जुन सिंह मानवेंद्र सिंह मानस पार्षद रवि प्रजापति पुष्कर बिष्ट अशोक सैनी सहित भाजयुमो के अनेक कार्यकर्ता एवं गणमान्यजन उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया। विजेताओं को नकद पुरस्कार स्वरूप –प्रथम पुरस्कार ₹5100/-,द्वितीय पुरस्कार ₹3100/-,तथा तृतीय पुरस्कार ₹2100/- प्रदान किए गए।आयोजन में सभी प्रतिभागियों हेतु टी-शर्ट, प्रमाणपत्र, रिफ्रेशमेंट आदि दिए गए । रन रूट स्टेडियम (काशीपुर) से प्रारंभ होकर सरकारी अस्पताल, चीमा चौराहा, मुख्य चौराहा से होते हुए नगर निगम काशीपुर तक रहा। इस अवसर पर उपस्थित सभी अतिथियों एवं कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि युवाओं की ऊर्जा का सकारात्मक दिशा में उपयोग कर नशा मुक्त और सशक्त भारत के निर्माण में अपनी भूमिका सुनिश्चित करेंगे।
शमीम बानो
संपादक – सच्चाई की किरण (पाक्षिक समाचार पत्र)
पता – काशीपुर