*श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय उधमसिंहनगर द्वारा वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी व अवैध कार्यो के विरुद्ध चलाये गये अभियान के क्रम में तथा पुलिस अधीक्षक महोदय काशीपुर व क्षेत्राधिकारी महोदय कोतवाली काशीपुर के निर्देशन एवं प्रभारी निरीक्षक महोदय काशीपुर के निकट पर्यवेक्षण में कोतवाली काशीपुर पुलिस टीम द्वारा टाँडा उज्जैन चौकी क्षेत्र से कोतवाली काशीपुर पर पूर्व में पंजीकृत FIRNO-224/2025 धारा 109/126(2)/352/190/191(1)/191(3) बीएनएस में फरार / वांछित चल रहे अभियुक्तगण क्रमशः1- वंश पुत्र विजय निवासी हरगुनिया कालौनी टांडा उज्जैन कोतवाली काशीपुर जिला ऊधमसिंहनगर को 01 अदद अवैध तमंचा मय 01 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर के साथ तथा 2- दिव्याँश पुत्र सत्यनारायण निवासी हरगुनिया कालौनी टाँडा उज्जैन कोतवाली काशीपुर जिला ऊधमसिंहनगर को एक अदद अवैध चाकू के साथ दिनाँक 21-09-2025 को गिरफ्तार किया गया है उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी अभियुक्तगण के आधार पर कोतवाली काशीपुर में FIR NO. 415/2025 धारा 3/4/25 A.ACT बनाम वंश व दिव्याँश उपरोक्त पंजीकृत किया गया। अभियुक्तगणो को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त-
1- वंश पुत्र विजय निवासी हरगुनिया कालौनी टांडा उज्जैन कोतवाली काशीपुर जिला ऊधमसिंहनगर
2-दिव्याँश पुत्र सत्यनारायण निवासी हरगुनिया कालौनी टाँडा उज्जैन थाना काशीपुर जिला ऊधमसिंहनगर
अभियुक्तगणों का अपराधिक इतिहास निम्नवत है।
1- FIR NO 210 / 25 धारा -115(2)/ 190/ 191(2)/ 351(2) 352 BNS
2-FIR NO-224/25
धारा-109/126(2)/191(2)/191(3)/190 BNS
बरामदगी- 01 अदद तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर तथा 01 अदद चाकू
पुलिस टीम-
1-उ0 नि0 श्री सुनील सुतेडी
2-उ0नि0 श्री मनोज सिंह धौनी
3- कानि0 906 नापु0 दिनेश त्यागी
4- कानि0 312 नापु0 नवल किशोर
शमीम बानो
संपादक – सच्चाई की किरण (पाक्षिक समाचार पत्र)
पता – काशीपुर