काशीपुर। महापौर दीपक बाली के विशेष प्रयासों के चलते नगर निगम परिसर में लगे “शुभ दीवाली – स्वच्छ दीवाली” मेले का उद्घाटन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट ने किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक त्रिलोक सिंह चीमा , प्रदेश महामंत्री तरुण बंसल , जिला प्रभारी पुष्कर काला , जिलाध्यक्ष मनोज पाल , तथा पीसीयू चेयरमैन राम मेहरोत्रा सहित अनेक गणमान्य नागरिक एवं नगर निगम के पार्षद मौजूद रहे। मुख्य अतिथि श्री महेंद्र भट्ट ने इस मेले के आयोजन की प्रशंसा की और नगर व क्षेत्र की जनता से अनुरोध किया किया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के घर घर स्वदेशी के नारे लोकल फोर वोकल तथा आत्मनिर्भर भारत के नारे को अपनाते हुए इस मेले में जमकर खरीदारी करें।
कार्यक्रम का आयोजन नगर निगम काशीपुर के मुख्य नगर आयुक्त रविन्द्र सिंह बिष्ट के मार्गदर्शन एवं पर्यवेक्षण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर मंडल अध्यक्षगण अर्जुन सिंह, मानवेन्द्र मानस, बृजेश पाल एवं श्रीमती कल्पना राणा, सहायक नगर आयुक्त विनोद लाल एवं कमल मेहता कार्यालय अधीक्षक विकास शर्मा शिवेंद्र खनायत उपस्थित रहे। इसके साथ ही अध्यक्ष प्रधान संघ जसपाल जस्सी, सांसद प्रतिनिधि ब्लॉक विजय बॉबी तथा सांसद प्रतिनिधि नगर निगम राहुल पैगिया पंकज टंडन चौधरी समरपाल सिंह जसवीर सिंह सैनी मुकेश चावला नगर पालिका के पूर्व वाइस चेयरमैन कैलाश प्रजापति एडवोकेट पार्षद पुष्कर सिंह बिष्ट अशोक सैनी अनीता कंबोज वैशाली गुप्ता बीना नेगी अनूप कुमार प्रकाश नेगी ने भी अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
कार्यक्रम के दौरान “Local for vocal” अभियान के तहत स्थानीय उत्पादों, हस्तनिर्मित वस्तुओं और कुम्हारों द्वारा बनाए गए मिट्टी के दीयों को प्रोत्साहित किया गया। स्वयं सहायता समूह (SHG) की महिला सदस्यों ने भी अपने स्टॉल लगाए और “Local for vocal” अभियान को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। नागरिकों को स्थानीय वस्तुएँ खरीदने और पर्यावरण अनुकूल सामग्री के उपयोग के लिए प्रेरित किया गया, ताकि स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिले और प्रदूषण रहित दीवाली मनाई जा सके।
महापौर सहित सभी अतिथियों ने नागरिकों से अपील की कि वे स्वच्छता को अपनी दैनिक आदत बनाएं, प्लास्टिक का उपयोग न करें, स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता दें और इस दीपावली को स्वच्छ, सुरक्षित एवं पर्यावरण अनुकूल बनाएं। इस दीवाली मेले में लगे स्टालों से अधिक से अधिक सामान खरीदें ताकि स्वदेशी को बढ़ावा मिले
शमीम बानो
संपादक – सच्चाई की किरण (पाक्षिक समाचार पत्र)
पता – काशीपुर