दीपावली मेले और सांस्कृतिक संध्या ने दीपोत्सव में लगा दिए चार चांद
जिस शहर का प्रथम नागरिक खुद दीपक हो उस शहर में अंधेरा हो ही नहीं सकता: महामंडलेश्वर स्वामी धर्म देव
काशीपुर। गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी दीपावली पर्व के उपलक्ष्य में यहां श्री द्रोणासागर तीर्थ स्थल पर भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम हुआ जिसका उद्घाटन महापौर तथा हिंदू राष्ट्र शक्ति के मुख्य संरक्षक दीपक बाली ने किया। इस अवसर पर प्रज्वलित 31 हजार दीपको से पूरा द्रोणा सागर ऐसे जगमगा उठा जैसे यह भगवान श्री राम की अयोध्या हो। हर कोई जगमगाते द्रोणा सागर को देखकर हतप्रभ था और सभी हिंदू राष्ट्र शक्ति संगठन द्वारा आयोजित इस दीपोत्सव कार्यक्रम की प्रशंसा करते नजर आए। इस बार सांस्कृतिक संध्या के रंगारंग कार्यक्रमों ने दीपोत्सव की सुंदरता में और चार चांद लगा दिए। गणेश स्तुति के बाद राधा कृष्ण की होली एवं श्री राम लला विराजमान के ऐसे रूप के दर्शन हुए जो कि काशीपुर की जनता के दिलों में वर्षों तक जीवंत रहेंगे मां काली की शानदार प्रस्तुति ने लोगों के रोंगटे खड़े कर दिए एवं अन्य आकर्षक कार्यक्रमों ने सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। उधर इस बार लगाए गए शानदार दीवाली मेले ने भी हजारों दर्शकों का मन मोह लिया।
यह आयोजन हिंदू राष्ट्र शक्ति द्वारा “एक दिया मेरा भी प्रभु को समर्पित” भावना के तहत किया गया और यह पांचवा दीपोत्सव रहा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरियाणा के पटौदी के हरि मंदिर के महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव जी रहे जिन्होंने महाभारत काल और राम रावण युद्ध पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि सनातन धर्म विश्व का सबसे पुराना धर्म है जिसका झंडा हमेशा बुलंद रहना चाहिए। उन्होंने द्रोणा सागर के इतिहास पर भी प्रकाश डाला और कहा कि जिस शहर का प्रथम नागरिक खुद दीपक हो वहां अंधेरा कैसे हो सकता है। हिंदू राष्ट्र शक्ति संगठन के मुख्य संरक्षक महापौर दीपक बाली, राष्ट्रीय प्रभारी संजय भाटिया, जिला अध्यक्ष गौरव गुप्ता, सर्वेस बंसल मुकेश पाहवा योगेश बिश्नोई सचिन अग्रवाल शशि कांत गुप्ता मोहित मेहरोत्रा सहित अनेक गणमान्य नागरिकों द्वारा स्वामी जी को स्मृति चिन्ह एवं फल आदि भेंट कर सम्मानित किया गया और उनका आभार जताया।
दीपोत्सव के तहत पहली बार लगा दिवाली मेला सांय 4बजे से शुरू हुआ जिसका हजारों लोगों ने आनंद उठाया और उसके बाद पूज्य महामंडलेश्वर जी के प्रवचन हुए तथा उसके उपरांत हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने पूरे द्रोणा सागर क्षेत्र को भक्तिमय बना दिया। इस कार्यक्रम को शानदार बनाने हेतु हिंदू राष्ट्र शक्ति के राष्ट्रीय प्रभारी संजय भाटिया अपने साथियों के साथ पिछले करीब एक हफ्ते से दिन-रात मेहनत में जुटे थे। उनकी मेहनत रंग लाई और हर कोई कार्यक्रम की भव्यता से चकाचौंध नजर आया।
राष्ट्रीय प्रभारी संजय भाटिया तथा जिला अध्यक्ष गौरव गुप्ता ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य भारतीय संस्कृति, परंपरा और उत्सव की भावना को एक सूत्र में पिरोना है। इन्होंने बताया कि दिवाली मेले में खाद्य पदार्थों एवं हस्तशिल्प सहित 41 स्टॉल लगाए गए लेकिन आगंतुक धर्म प्रेमियों को स्टालों पर सस्ता सामान मिले इसलिए किसी भी स्टाल से किसी तरह का कोई शुल्क नहीं लिया गया । इन्होंने यह भी बताया कि “यह आयोजन सिर्फ उत्सव नहीं, बल्कि प्रभु श्रीराम को समर्पित भक्ति और एकता का दीपोत्सव है जो सनातनी समाज को जोड़ता है।” इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शक्ति अग्रवाल केपी सिंह लक्ष्मण सिंह सचिन अग्रवाल मुकेश पाहवा सर्वेश बंसल शशिकांत योगेश बिश्नोई चौधरी समरपाल सिंह जसवीर सिंह सैनी देवेन्द्र अग्रवाल शोभित अग्रवाल एवं उनके अन्य साथियों व ख्वाहिश एन जी ओ का भी बहुत बड़ा सहयोग रहा। प्रोग्राम के अंत में देवअर्पण फूड्स द्वारा प्रसाद का वितरण भी किया गया।इस कार्यक्रम की भव्यता ऐसी थी की हर आम और खास इसे देखने के लिए उमड पड़ा। गायत्री परिवार के स्टॉल ने सभी को अपनी और आकर्षित किया। खुद महामंडलेश्वर स्वामी जी ने भ्रमण कर दीपोत्सव की भव्यता को निहारा तो वहीं महापौर दीपक बाली जिधर से भी निकले उनके साथ सेल्फी लेने वालों का घंटों तक तांता लगा रहा। उन्होंने दीपोत्सव में आए सभी स्त्री पुरुषों एवं बच्चों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उनके मंगलमय जीवन की कामना की। उन्होंने मेले में आए सभी धर्म प्रेमियों से अनुरोध किया कि वह नगर निगम में लगाए गए स्वदेशी दीपावली मेले मैं खरीदारी करें ताकि वहां स्टाल लगाने वाले गरीब दुकानदारों की दीपावली भी अच्छी रहे और घर-घर स्वदेशी सामान पहुंचे।
शमीम बानो
संपादक – सच्चाई की किरण (पाक्षिक समाचार पत्र)
पता – काशीपुर