काशीपुर में छोटी-बड़ी गलियों की सड़के टूटी होने के कारण जाम की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है

काशीपुर शहर की छोटी-बड़ी गलियों की सड़के टूटी होने के कारण जाम की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है, जिससे लोगों को आने-जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। कई बार किसी मरीज को अस्पताल ले जाने के लिए रास्ते से गुजरते हैं तो जाम के कारण मरीजों अधिक समस्या आती है जो किसी मरीज की जान को खतरा भी बन सकता है। मोहसिन सिद्दीकी ने बताया कि लक्ष्मीपुर पट्टी रोड् महेशपुरा चुंगी से डिजाइन सेन्टर तक सड़क की हालत बहुत बुरी है। अगर कोई नया वाहन या ई-रिक्शा लेकर उस रास्ते से आता या जाता है तो उसका नया वाहन भी अवाज करने लगता है। नगर निगम/प्रशासन को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए, जिससे जनता को राहत मिल सके। मोहसिन सिद्दीकी