दहेज की खातिर विवाहिता की कर दी हत्या

डिलारी। क्षेत्र के गांव जोगीपुरा में दहेज की खातिर विवाहिता निरक्षा की हत्या का मामला सामने आया है। सूचना मिलते ही फॉरेंसिक टीम के साथ क्षेत्राधिकारी ठाकुरद्वारा राजेश तिवारी और थाना इंचार्ज पवन कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर घटना का मुआयना किया। आपको बताते चलें कि 5 वर्ष पूर्व थाना मुंडापांडे क्षेत्र के गांव मनकरा निवासी निरक्षा की शादी थाना डिलारी क्षेत्र के गांव जोगीपुरा में तेजपाल के बेटे नीतीश के साथ हिंदू रीति रिवाज के साथ की गई थी जिसमें 2 वर्ष पूर्व एक लड़की को जन्म दिया था मृतिका के चाचा व भाई ने बताया कि शादी के कुछ दिन तक तो ठीक-ठाक चलता रहा लेकिन कुछ दिन के बाद पति और ससुराल पक्ष दहेज में बोलोरो गाड़ी न मिलने को लेकर प्रताड़ित व मारपीट कर घर से निकाल देते थे जिसमें इसकी शिकायत पहले भी कई बार डिलारी पुलिस से की गई थी लेकिन कुछ लोगों ने समझा बूझाकर फैसला कर दिया था मृतिका के परिजनों ने आगे बताया कि निरक्षा के साथ कल भी मारपीट की गई थी जिसमें आज मौका देखकर दुपट्टे से फांसी लगाकर हत्या कर दी गई । मृतिका के परिजनों ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है वही क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार तिवारी ने बताया कि महिला की हत्या की गई है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी