नगर पंचायत में प्रतिबंध पॉलिथीन के खिलाफ चलाया अभियान, वसूला जुर्माना

भोजपुर I शासन के आदेश अनुसार द्वारा चलाए जा रहे स्वस्थ तीरथ व क्लीन सिटी अभियान के अंतर्गत भोजपुर अधिशासी अधिकारी नीतू सिंह की नेतृत्व में नगर पंचायत भोजपुर धर्मपुर में क्लीन सिटी एवं प्लास्टिक फ्री अभियान चलाया गया
अभियान के दौरान दुकानों पर लगभग 1 किलो पॉलिथीन बरामद की जिसे बाद में नष्ट कर दिया गया वहीं जुर्माना भी वसूला गया साथ ही नगर पंचायत कर्मचारियों के द्वारा सभी दुकानदारों को पॉलिथीन से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दी अधिशासी अधिकारी नीतू सिंह ने बताया कि शासन के निर्देश पर यह अभियान चलाया गया है
पॉलिथीन पर पूर्णतया प्रतिबंध है जो दुकानदार पॉलिथीन का इस्तेमाल कर रहे हैंl वह तत्काल नष्ट कर दें उन्होंने बताया यदि अगली बार दुकानों पर पॉलिथीन बरामद होती है तो जुर्माना के साथ-साथ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी उन्होंने दुकानदारों से कहां है कि पॉलीथिन का प्रयोग ना करें इस दौरान लिपिक फिरासत हुसैन, कंप्यूटर ऑपरेटर मोहम्मद तंजीम, सहायक ऑपरेटर चेतराम, रिंकूपाल, प्रभु दयाल, आफताब, आमिर राजा, अर्जुन, एवं समस्त सफाई कर्मी मौजूद रहे