विवाहिता से मारपीट व दहेज के लिए प्रताड़ित करने पर पति सहित पांच पर केस दर्ज

भोजपुर। भगतपुर थाना क्षेत्र की एक महिला ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर पति समेत पांच पर मुकदमा दर्ज कराया है
मग्गा वाला दाडी थाना भगतपुर निवासी महिला ने ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज की मांग पूरी न होने पर मारपीट व छेड़छाड़ का आरोप लगाया हैं। इस मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्जकर जांच शुरू कर दी हैं। महिला के भाई ने पुलिस को तहरीर देकर बताया की उसकी बहन की शादी भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव लालूवाला निवासी राशिद से हुई थी। आरोप हैं की शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज व पैसों की मांग करने लगे। विरोध करने पर महिला को ससुराल पक्ष के लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह ने बताया कि महिला की तहरीर पर पुलिस ने पति रशीद, जेठ आस मो.,व मो आरिफ,सास नफीसा, नंद निशा ग्राम लालुवाला के खिलाफ दहेज उत्पीड़न व मारपीट का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है