वारंट जारी होने के बाद बैल एप्लीकेशन तैयार कराने मुरादाबाद पहुची बालीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल

मुरादाबाद अमीषा पटेल के खिलाफ दर्ज़ धोखाधड़ी के केस में जारी हुए वारंट के अग्रिम जमानत प्रार्थना पत्र तैयार कराने के लिए वह सोमवार को मुरादाबाद पहुंची.उन्होंने अपने अधिवक्ता अभिषेक शर्मा के चेयमबर पर गुप्त तरीके से पहुंच कर प्रार्थना पत्र तैयार कराया जिसके बाद वह हस्ताक्षर कर चली गई.इवेंट कंपनी के मैनेजर पवन वर्मा के मुताबिक फिल्‍म अभिनेत्री अमीषा पटेल को वर्ष 2017 में पाकबड़ा क्षेत्र के फाइव स्टार होटल में कार्यक्रम में आना था. जहां पर उन्हें परफार्मेंश करनी थी. इसके लिए इवेंट कंपनी ने उन्हें लाखो रुपये का भुगतान भी कर दिया था. लेकिन लास्ट समय पर उन्‍होंने कार्यक्रम रद कर दिया था और वह नहीं आई थीं. जिसके बाद उनके खिलाफ धोखाधड़ी का केस किया गया था. अभिनेत्री अमिषा पटेल के अधिवक्ता अभिषेक शर्मा ने बताया कि आज अमिषा पटेल अग्रिम जमानत प्रार्थना पत्र तैयार कराने के लिए यहां पहुंची थी.उनके खिलाफ एक केस चल रहा हैं जिसमे अमिषा पटेल को झूठा फसाया गया हैं.पूर्व में इस मामले में उनके खिलाफ वारंट चल रहे हैं.जिस संबध में वह जमानत प्रार्थना पत्र पर हस्ताक्षर कर के यहां से चली गईं. कल उनका अग्रिम जमानत प्रार्थना पत्र कोर्ट में दाखिल किया जाएगा आगे कोर्ट की कार्रवाई चलेगी.वहीं वादी पक्ष पवन वर्मा के अधिवक्ता ने बताया कि अमिषा पटेल के खिलाफ कोर्ट ने जमानती वारंट जारी किए थे. आज अमीषा पटेल ने अपने अधिवक्ता अभिषेक शर्मा के साथ कचहरी पहुंचकर बैल एप्लीकेशन तैयार कराई जिसके बाद वह चली गई. उन पर 406 और 120 बी का आरोप हैं. पंकज शर्मा ने कहा हमारे पास संपूर्ण साक्ष्य हैं जो कोर्ट के समक्ष पेश किए जिस वक्त बैल एप्लीकेशन दाखिल की जाएगी।