थाना सिविल लाइन क्षेत्र के चक्कर की मिलक जनसेवा केंद्र में हुई 6 लाख की चोरी का पुलिस ने किया खुलासा

मुरादाबाद। दिन में करते थे रैकी और रात को बंद मकान और दुकानों में चोरी की घटनाओं को देते थे अंजाम, दुकानों और मकानों में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले तीन शातिर चोरों को थाना सिविल लाइंस पुलिस ने गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता हासिल की है, पकड़े गए आरोपियों ने सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के चक्कर की मिलक में स्थित एक जन सेवा केंद्र में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था, तो वही मझोला थाना क्षेत्र के बुद्धि विहार में एक मकान को निशाना बनाते हुए चोरी की घटना को अंजाम दिया था। पकड़े गए आरोपियों के पास से सिविल लाइंस थाना पुलिस टीम ने चोरी का माल भी बरामद किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने रिजर्व पुलिस लाइंस में प्रेस वार्ता कर चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए बताया कि सिविल लाइंस थाना पुलिस ने नागफनी थाना क्षेत्र के दौलत बाग बाल्मीकि कॉलोनी के रहने वाले भानु उर्फ सिद्धार्थ पुत्र सुनील कुमार, मझोला थाना क्षेत्र के मीरपुर मिलन विहार निवासी शोभित उर्फ गोलू पुत्र राजू सैनी और मझोला थाना क्षेत्र के ही लाइन पार कपूर कंपनी चिड़िया टोला निवासी सौरभ पाल पुत्र अमरपाल को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस टीम को बताया कि उन्होंने सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के चक्कर की मिलक में स्थित वैश्वी जनसेवा सेवा केंद्र में चोरी की घटना को अंजाम दिया था, वहीं लगभग 20 दिन पहले मझोला थाना क्षेत्र के बुद्धि विहार में एक बंद मकान की रैकी करके उस मकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया था।वहीं पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस को यह भी बताया कि वह लोग पहले दिन में रैकी करते हैं और रात को बंद मकान और दुकान में चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं।