मुरादाबाद में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया. सभी स्कूल-कॉलेजों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का अयोजन किया गया. पुलिस लाइन में गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुरादाबाद जिले के प्रभारी और PWD मंत्री जितिन प्रसाद ने परेड की सलामी ल. इसके बाद पुलिसकर्मियों को मेडल दिए गए. मुरादाबाद पुलिस लाइन में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया. परेड समारोह में उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को पुलिस पदक और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. मंत्री जितिन प्रसाद ने ध्वजारोहण करने के बाद परेड का निरीक्षण किया. वही गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन में एसएसपी मुरादाबाद द्वारा विभिन्न अवसरों पर शांति व्यवस्था एवं पुलिस को सक्रिय योगदान देने वाले संभ्रांत व्यक्तियो को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।