अल्मोड़ा/बागेश्वर। अल्मोड़ा से बुधवार को रोडवेज की चार और बागेश्वर डिपो की तीन बसों का संचालन नहीं हुआ। जिला मुख्यालय अल्मोड़ा स्थित रोडवेज डिपो से 14 बसों का संचालन किया जाता है। रोडवेज कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को सायंकालीन देहरादून के अलावा टनकपुर, लमगड़ा-दिल्ली, बेतालघाट-दिल्ली सेवाओं का संचालन स्थगित रहा। सहायक महाप्रबंधक राजेंद्र कुमार ने बताया कि स्थगित सेवाओं के संचालन का प्रयास किया जा रहा है। इधर, बागेश्वर डिपो की 15 में से आठ बस खराब पड़ी हैं। रोडवेज स्टेशन से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को बागेश्वर-बरेली, बागेश्वर-मुनस्यारी और बागेश्वर-धरमघर बस सेवा का संचालन नहीं हुआ। रोडवेज स्टेशन इंचार्ज केबी उपाध्याय का कहना है कि बसों के खराब होने से यह दिक्कत आई है। संवाद
शमीम बानो
संपादक – सच्चाई की किरण (पाक्षिक समाचार पत्र)
पता – काशीपुर