भारत जोड़ो पार्टी आज देश में सभी धर्म जातियों को लेकर कार्य कर रही है

भारत जोड़ो पार्टी आज देश में सभी धर्म जातियों को लेकर कार्य कर रही है दलित पिछड़ा एक समान हिंदू हो या मुसलमान सभी को एक सूत्र में जोड़ने का काम कर रही है आज देश में दलित समाज और मुस्लिम समाज पर जो अत्याचार हो रहा है वह किसी से छुपा नहीं है भारत जोड़ो पार्टी देश में नम्बर वन पार्टी हैं जो सभी धर्म जातियों का मान सम्मान करती हैं पार्टी के लोकसभा संभावित प्रत्याशी रियासत अली अल्वी से सभी धर्म जातियों के लोग जुड़ रहे हैं क्योंकि सबका मान सम्मान कर रहे हैं गरीब जनता के रोजगार की बात किसी भी पार्टी के नेता ने नहीं की और गरीबों के हक दिलाने की बात किसी ने भी नहीं की है मागर अब जनता के बीच रहने वाले रियासत अली अल्वी सहाब गरीबों के हमदर्द और गरीबों के रोजगार की बात करते गरीब जनता के मुद्दों की बात करते हैं और उनके हक दिलाने की बात करते हैं जो सरकार देती है उस का लाभ गरीब जनता को नहीं मिलता है चाहे सरकार किसी भी पार्टी की बाने मागर अब जनता के मुद्दों की बात करते हैं इसलिए जनता रियासत अली अल्वी साहब को गरीब जनता का साइयोग मिल रहा है और पार्टी को मजबूती मिल रही हैं आपका अपना भाई रियासत अली जय हिन्द जय भारत इंजीनियर नासिर अली राष्ट्रीय अध्यक्ष जिंदाबाद।