रामपुर जनपद के रहने वाले एक युवक की कटघर थाना क्षेत्र में ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई, युवक का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा होने की सूचना लगते ही उसके परिवार में कोहराम मच गया, घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन करने के बाद युवक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।बता दे की रामपुर जनपद के टांडा थाना क्षेत्र का रहने वाला केशव सैनी पुत्र नेम चंद्र सैनी, पिछले कुछ महीनो से अपनी नानी के घर मुरादाबाद जनपद के कटघर थाना क्षेत्र बसंत विहार बलदेवपुरी में रहकर एक फैक्ट्री में काम करता था। बताया जा रहा है कि युवक केशव का शव कटघर थाना क्षेत्र पंडित नगला रेलवे क्रॉसिंग के पास रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिलने की जानकारी लगते ही उसके परिवार में कोहराम मच गया, घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन करने के बाद युवक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है,बताया जा रहा है कि केशव सैनी का एक छोटा भाई जिसका नाम विशाल है और मां का नाम उषा है, जबकि पिता खेती-बाड़ी के साथ ही परचून की दुकान भी चलाते हैं। केशव पिछले कई महीने से अपनी नानी के घर मुरादाबाद जनपद के कटघर थाना क्षेत्र बलदेवपुरी में रहकर मेहनत मजदूरी करता था। आशंका जताई जा रही है की ट्रेन की चपेट में आने से युवक के केशव की मौत हुई होगी, फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी हैं।