स्थानीय किसानो ने संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर पीरुमदारा में राजकीय मार्ग के किनारे एक नुक्कड़ जनसभा कर सरकार पर किसानों की मांगों को अनदेखी किए जाने का आरोप लगाया

रामनगर । स्थानीय किसानो ने संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर पीरुमदारा में राजकीय मार्ग के किनारे एक नुक्कड़ जनसभा कर सरकार पर किसानों की मांगों को अनदेखी किए जाने का आरोप लगाया । किसानों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर अपनी मांगे को पूरा करने करने की मांग की।
इसके उपरांत किसानो ने 15 ट्रैक्टरो के साथ तीन किलोमीटर लंबा सांकेतिक मार्च निकाला ।
जनसभा को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष भगवान सिंह रौतेला और ब्लॉक अध्यक्ष नवजोत सिंह ग्रेवाल ने सरकार पर वायदा खिलाफी का आरोप मढ़ा,, नवजोत सिंह ग्रेवाल ने कहा सरकार हरियाणा और पंजाब के किसानों को अनसुना कर रही है । आज का ट्रैक्टर का मार्च हरियाणा और पंजाब के किसानों के समर्थन में है ।
इस अवसर पर भगवान सिंह रौतेला, नवजोत सिंह ग्रेवाल, इकबाल सिंह, कुलदीप पहलवान, आदि उपस्थित रहे ।