महानगर में शांतिपूर्ण ढंग से दि बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी का वार्षिक चुनाव संपन्न हुआ। इसमें अधिवक्ताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। वार्षिक चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न करने के लिए कलेक्ट्रेट परिसर में भारी पुलिस बल तैनात रहा। दि बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी के वार्षिक चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया मंगलवार की सुबह दस बजे से शुरू हुई। यह शाम पांच बजे तक चली। इस दौरान लगभग 2465 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। जिसकी मतगणना बुधवार को संपन्न की जायेगी। दि बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी के वार्षिक चुनाव मंगलवार को सम्पन्न किया गया। इसमें अध्यक्ष, महासचिव सहित 21 पदों के लिए 73 प्रत्याशी मैदान में थे। मतदान के लिए नए भवन में बूथ बनाए गए, जहां अधिवक्ताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। पिछले एक माह से प्रत्याशी चुनाव प्रचार में लगे हुए थे। दि बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी के वार्षिक चुनाव को लेकर अधिवक्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिला।