रुद्रपुर। अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर को गूगल में कोरियर कंपनी का कस्टमर केयर नंबर खोजना भारी पड़ गया। ठग ने कंपनी कर्मचारी बनकर प्रोफेसर के खाते से दो लाख रुपये पार कर लिए। ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस ने अज्ञात पर केस दर्ज किया है।
आवास विकास काॅलोनी निवासी डाॅ. मसरूफ हसन खां ने पुलिस को बताया कि उनका पटेलनगर देहरादून में पीएनबी बैंक की शाखा में खाता है। वर्तमान में वह राजकीय सोबन सिंह जीना मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं। उन्होंने 20 नवंबर को गूगल पर एक कोरियर कंपनी का कस्टमर केयर नंबर खोजा था। इसमें मिले नंबर पर उसने कॉल की तो फोन रिसीव करने वाले ने खुद को कंपनी के कस्टमर केयर का कर्मचारी बताया। जब उन्होंने अपने कोरियर के बारे में मालूमात की तो उनसे कोरियर ट्रैकिंग आईडी मांगी गई और कोरियर वापस होने की बात कही।
इसके बाद उनके नंबर पर लिंक भेजा गया और उस पर अपना ब्यौरा भरने के लिए कहा गया। उन्होंने लिंक खोलकर ब्यौरा भरा तो उनके नंबर पर ओटीपी आने शुरू हो गए लेकिन उन्होंने ओटीपी साझा नहीं किए। 23 नवंबर को उनके नंबर पर अज्ञात नंबर से काल आया था। कॉलर ने खुद को रोहिणी थाने का दरोगा बताया था और खाते से रकम निकलने की जानकारी दी थी। दरोगा का कहना था कि उनके खाते से जिन खातों में रकम ट्रांसफर हुई थी, उसमें से एक खाताधारक लड़की ने आत्महत्या कर ली है। शक होने पर उन्होंने बैंक खाता जांचा तो यूपीआई आईडी बदली हुई थी। 23 नवंबर से 27 नवंबर तक उनके खाते से अलग-अलग दिनों में चार बार दो लाख पांच हजार सात रुपये ऑनलाइन धोखाधड़ी कर निकाले गए। पुलिस ने अज्ञात पर केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है
शमीम बानो
संपादक – सच्चाई की किरण (पाक्षिक समाचार पत्र)
पता – काशीपुर