मुरादाबाद: एआइएमआइएम जिला अध्यक्ष मुरादाबाद मोहिद फरगानी एडवोकेट के नेतृत्व मे जिला व महानगर इकाई द्वारा आने वाले रमजान उल मुबारक के पाक महीने, और होली व ईद उल फितर के पर्व के मद्दे नज़र सुरक्षा, कानून एवं सफाई व्यवस्था बेहतर करने हेतु अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रीति सिंह जी द्वारा मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया गया
महानगर अध्यक्ष वकी रशीद एडवोकेट ने कहा की रमज़ान के महीने में कुछ असामाजिक तत्व इफ़्तार के वक़्त शहर का मौहोल ख़राब करने की कोशिश करते हैं, प्रशासन से अपील है कि उन लोगो पर कड़ी नज़र रखी जाए और कोई भी असामाजिक घटना होती है तो तुरंत उन पर कार्यवाही की जाए, असामाजिक तत्वों को सलाखों के पीछे डाला जाए इस मौके पर प्रदेश सचिव ज़की राईनी, पश्चिम प्रदेश सचिव आमिल एडवोकेट, प्रदेश महासचिव एहतेशाम मंसूरी, ज़िला महासचिव फहीम बेग, महानगर उपाध्यक्ष वाहजुद्दीन, अरशद सैफ़ी, ज़ुल्फ़िक़ार ठेकेदार, फिरोज़ इंजीनियर, अतीकुल, तालिब मलिक, शराफ़त हुसैन आदि लोग मौजूद रहे।