हमारा आंगन-हमारे बच्चे कार्यक्रम का सफल आयोजन,

भोजपुर: सोमवार को ब्लॉक भगतपुर-टाण्डा के तहत बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से भोजपुर के लवली मैरिज हॉल में हमारा आंगन, हमारे बच्चे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख सन्तोष सिंह,खण्ड शिक्षा अधिकारी सद्दीक अहमद और सीडीपीओ राकेश कुमार द्वारा मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया गया।इस अवसर पर विकासखंड की छह न्याय पंचायत से 30 निपुण बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख सन्तोष सिंह ने सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बच्चों के विकास, उनकी शिक्षा, स्वास्थ्य को लेकर सरकार द्वारा अनेक योजनाएँ संचालित की गई हैं।खण्ड शिक्षा अधिकारी सद्दीक अहमद ने कहा कि हमारा आंगन-हमारे बच्चे कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बेसिक शिक्षा विभाग और बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के पारस्परिक समन्वय से नौनिहालों की बुनियादी शिक्षा को मजबूत करना है।उन्होंने तय समय सीमा पर पर विद्यालयों को निपुण बनाने पर जोर दिया।इस अवसर पर एआरपी वसीम राजा, सुभाषचंद्र, मोहम्मद अनीस,सुरेन्द्रपाल सिंह, सतवीर सिंह, चैयरमैन प्रतिनिधि मोहम्मद अर्शमान ,अशरफ अली पाशा,नरेश चंद्र,निधु देयोल,डॉक्टर रईस आलम, शमीम बेग, रिज़वान अली, आकिल चौधरी, करनपाल सिंह, मोहसिन अख्तर, लईक सैफी,वसीम अख्तर, मोहम्मद आरिफ, सौरभ प्रसून,हरीश तिवारी,पारुल जैन,रवि शेखर,मयंक भारद्वाज, केपी सिंह, मोहम्मद उमैर,अब्दुल वाजिद, मोहम्मद हनीफ, राजीव सिंह,विपिन कुमार,सुभाष सागर, नाज़िया तबस्सुम, शीबा निसार,संगीता, इंद्रेश, रिंकल चौधरी और भारती सहित आंगनबाड़ी कार्यकत्री तथा सम्बंधित विद्यालयों के नोडल अधिकारी आदि मौजूद रहे।