आसिफ सैफीमुरादाबाद: भोजपुर थाना क्षेत्र के पीपलसाना निवासी समाजसेवी पत्रकार मोहसिन कमाल की 8 वर्षीय पुत्री उमेरा कमाल ने अपना पहला रोजा रखा रोजा रखने पर चांद मस्जिद पीपलसाना के पेस इमाम हाफिज यासीन ने अपनी दुआओं से नवाजा एवं वार्षिक परीक्षा के चलते परीक्षा की तैयारी भी पूरी मेहनत और लगन के साथ की और शुक्रवार को होने वाली परीक्षा के प्रश्न पत्र को भी बहुत अच्छे से हल किया इसी के चलते रोजा और नमाज की पूरी पाबंदी की और देश की एकता अखंडता और खुशहाली की दुआ मांगी बच्ची के पहले रोजा रखने से परिवार में काफी खुशी का माहौल रहा परिवार के सभी सदस्यों ने बच्ची के उज्जवल भविष्य की कामना की और दुआओं से नवाजा दुआ में नासिर हुसैन ,जाकिर हजरत, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद नाजिम, लतीफ मंसूरी मोहसिन कमाल, मोहम्मद कैफ, मोहम्मद आतिफ, मोहम्मद आहिल, मोहम्मद राजा, आदि मौजूद रहे
शमीम बानो
संपादक – सच्चाई की किरण (पाक्षिक समाचार पत्र)
पता – काशीपुर