हल्द्वानी के बनभूलपुरा हिंसा के मामले को कवर करने पहुंचे फ्रांसीसी पत्रकार का वीजा सही पाया गया है। पत्रकार रिपोर्टिंग संबंधी वीजा लेकर आया था। बनभूलपुरा हिंसा के मामले को कवर करने पहुंचे फ्रांसीसी पत्रकार का वीजा सही पाया गया है। पत्रकार रिपोर्टिंग संबंधी वीजा लेकर आया था। बुधवार को बनभूलपुरा पुलिस और खुफिया विभाग ने हिंसाग्रस्त क्षेत्र में घूम रहे एक विदेशी व्यक्ति को पूछताछ के लिए थाने बुलाया था। पुलिस ने जांच के व्यक्ति का वीजा दिल्ली भेजा था। वहां से पता चला कि फ्रांसीसी व्यक्ति एक पत्रकार है और 19 मार्च को वह पत्रकार वीजा पर भारत पहुंचा था। 20 मार्च को वह दिल्ली निवासी एक स्वतंत्र पत्रकार के साथ दिल्ली से हल्द्वानी पहुंचा और बनभूलपुरा के हिंसाग्रस्त क्षेत्र में लोगों से बातचीत की। जानकारी के मुताबिक फ्रांसीसी पत्रकार बुधवार रात ही दिल्ली के लिए रवाना हो चुका था। हालांकि मई के अंतिम सप्ताह तक उन्हें भारत में रहने की अनुमति है।
शमीम बानो
संपादक – सच्चाई की किरण (पाक्षिक समाचार पत्र)
पता – काशीपुर