बड़े मंगलवार के अवसर पर आयोजित हुआ भंडारा

मुरादाबाद। समाज की सेवा में हमेशा अग्रसर रहने वाली संस्था यंग एनर्जेटिक पॉजिटिव पीपल के द्वारा ज्येष्ठ माह के प्रथम मंगलवर के अवसर पर भंडारे का आयोजन किया गया, संस्था की महिलाओं ने भंडारे का प्रसाद वितरण किया जिसमें सैकड़ो भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मनाए जाने वाला ज्येष्ठ माह का पहला मंगलवार के अवसर पर मुरादाबाद में भी महिलाओं को संस्था यंग एनर्जेटिक पॉजिटिव पीपल द्वारा रेलवे कॉलोनी श्री मनोकामना हनुमान मंदिर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, संस्था की महिलाओं ने मंदिर के बाहर भंडारे का प्रसाद वितरण किया जिसमें श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया, संस्था की पदाधिकारी दिव्या अग्रवाल ने बताया कि हमारी संस्था के द्वारा लगातार विभिन्न अवसरों पर धार्मिक आयोजन व भंडारे किए जाते हैं, उन्होने बताया संस्था की महिलाओं के सहयोग से ज्येष्ठ माह के मंगलवार के उपलक्ष में भंडारा आयोजित किया गया हैं, वही संस्था की पदाधिकारी मिली सिक्का ने बताया कि हमारी कोशिश रहेगी ज्येष्ठ माह के सभी मंगलवार के अवसर पर भड़ारे अयोजित किए जाए, उन्होंने कहा सबसे बड़ा अनदान महादान होता हैं, इसी के चलते हम लगातार भंडारे अयोजित करते रहते हैं, इस अवसर पर नेहा मेहरोत्रा , मिली सिक्का , अदिति गोयल , संजना भटनागर , रावजीत कौर , दिव्या अग्रवाल , मानसी टंडन , बीनू आहूजा , पूनम भटनागर , प्रतिभा , शालिनी गुप्ता , वांशी आदी लोग मौजूद रहे।