मुरादाबाद। शहर के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र कंपनी बाग इलाके में चल रही प्रदर्शनी में एक परिवार में उस समय कोहराम मच गया, जब परिवार नुमाइश घूमने पहुंचा था और भीड़ अधिक होने के कारण उनकी 2 साल की मासूम बच्ची अचानक गुम हो गई, बच्ची के अचानक खोने से परिवार में हड़कंप मच गया, परिवार वालों ने आनन फानन में प्रदर्शनी मेला कोतवाली पहुंचकर बच्ची के गुम होने की शिकायत दर्ज कराई, जिस पर प्रदर्शनी मेला कोतवाली प्रभारी राजीव शर्मा और महिला कांस्टेबल ने तत्काल प्रदर्शनी में बच्ची की तलाश शुरू कर दी और आखिरकार मासूम बच्ची को सकुशल बरामद कर परिवार के सुपुर्द किया, बच्ची को वापस पाकर परिवार का चेहरा खिल गया और उन्होंने प्रदर्शनी मेला कोतवाली प्रभारी और मुरादाबाद पुलिस का आभार व्यक्त किया है। कटघर थाना क्षेत्र के जाहिद नगर करूला के रहने वाले मोहम्मद इमरान अपने परिवार के साथ नुमाइश देखने के लिए शहर के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र कंपनी बाग इलाके में पहुंचे थे, बताया जा रहा है कि मोहम्मद इमरान की 2 साल की बेटी इनाया का प्रदर्शनी में भीड़ अधिक होने के कारण बच्ची का हाथ परिवार से छूट गया और बच्ची मेले में गुम हो गई, बच्ची के प्रदर्शनी मेले में गुम होने की घटना से परिवार में हड़कंप मच गया, परिवार वालों ने प्रदर्शनी में बनी प्रदर्शनी मेला कोतवाली पर पहुंचकर मेला कोतवाली प्रभारी राजीव शर्मा को बच्ची के गुम होने की जानकारी दी, जिस पर कोतवाली मेला प्रभारी राजीव शर्मा ने महिला कांस्टेबल और अन्य सिपाहियों के साथ मिलकर प्रदर्शनी में बच्ची की तलाश शुरू कर दी और आखिरकार पुलिस को सफलता हाथ लगी, प्रदर्शनी मेला कोतवाली प्रभारी राजीव शर्मा ने बच्ची इनाया को सकुशल बरामद कर लिया और उसके परिवार के सुपुर्द कर दिया, बच्ची को वापस पाकर परिवार का चेहरा खिल गया और उन्होंने प्रदर्शनी मेला कोतवाली प्रभारी और मुरादाबाद पुलिस का आभार व्यक्त किया है।