दिनांक 06-06-02024 को वादी जावेद पुत्र सद्दीक निवासी ग्राम बडौरा कोतवाली रुद्रपुर की लिखित तहरीर कि दिनांक 28,29-05-2024 की रात्रि को घर के बाहर खाली जगह मे खडी ट्राली को किसी अज्ञात चोर द्वारा कर लिया गया है।वादी की तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर मु0 FIR NO-288/2024 धारा 379 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया। श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा चोरी के अनावरण हेतु निर्दशित गया था। श्रीमान पुलिस अधीक्षक अपराध महोदय ,श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर व श्रीमान सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी रुदपुर महोदय के निर्देशन व श्रीमान प्रभारी निरीक्षक रुद्रपुर महोदय के कुशल नेतृत्व मे थाना हाजा पर टीम बनाकर चोरी के अनावरण हेतु मुकदमा उपरोक्त मे टीमो का गठन किया गया और सफल सुराग रसी पतारसी करते हुए पुलिस टीम द्वारा दिनांक 08-06-2024 को मुखबीर की सूचना पर गुल्लल भोज की तरफ से आने वाली बाई पास रोड फ्लाई ओवर के पास से अभियुक्त 1-आदिल पुत्र मुस्तकीम निवासी ग्राम उमाहि थाना नागल जनपद सहारनपुर उ0प्र0 उम्र 23 वर्ष 2- अनीस पुत्र असगर निवासी ग्राम उमाहि थाना नागल जनपद सहारनपुर उ0प्र0 उम्र 27 वर्ष 3- मुजम्मिल पुत्र महफूज निवासी दतौली मुगल बेहटा कला थाना फतेहपुर सहारनपुर उ0प्र0 उम्र 33 वर्ष को दिनांक 29-05-2024 की रात्रि मे बडोरा गाँव से हुई चोरी की ट्राली व घटना मे प्रयुक्त 575 महेन्द्रा ट्रैक्टर DI सहित गिरफ्तार किया गया। तीनो ने घटना के बारे बताया था कि साहब हम तीनो ने यह ट्राली दिनांक 29-05-2024 की रात्रि मे बडोरा गाँव से चोरी की थी। ट्रैक्टर चालक आदिल ने बताया कि मुजम्मिल मेरा जीजा है। इसने ही मुझे ट्रैक्टर लाकर ट्राली चोरी करने के लिए बुलाया था। मै अपने साथ अनीस को लेकर ट्रैक्टर पर बैठाकर लाया था और हम तीनो यह ट्राली बडौरा गाँव मे सडक के बाहर खाली जगह से चोरी की थी। हमने यह ट्राली गुल्लरभोज डेम के पास जहा मेरा जीजा मुजम्मिल रोड बनाने का काम कर रहा है। वही जंगल मे छुपा दी थी। इससे पहले मुजम्मिल ने बडौरा गाँव मे रोड बनाने का काम किया था। अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।पकडे गये अभियुक्तो मेसे अनीस उपरोक्त थाना नागल का हिस्ट्री सीटर है।
शमीम बानो
संपादक – सच्चाई की किरण (पाक्षिक समाचार पत्र)
पता – काशीपुर