Headlines

भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेशसंयोजक संयोजक ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां एवं स्वदेशी अपनाओ पर जोर दिया

लोकेशन ठाकुरद्वारा जनपद मुरादाबाद

ठाकुरद्वारा। भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा के ठाकुरद्वारा आगमन पर व्यापारियों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया। मंगलवार को भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के पदाधिकारी एवं नगर के व्यापारियों की एक बैठक का आयोजन विशुल अग्रवाल के आवास पर बैठक का आयोजन किया गया बैठक में आए मुख्य अतिथि विनीत अग्रवाल शारदा ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार की उपलब्धियां को गिनाते हुए स्वदेशी अपनाओ पर जोर दिया कहा कि, सरकार द्वारा जीएसटी में दी गई छूट से सभी व्यापारियों में खुशी का माहौल है दीपावली पर्व से पहले केंद्र सरकार ने देशवासियों को बड़ा आर्थिक उपहार दिया है। जीएसटी परिषद के हालिया निर्णय में 28% और 12% टैक्स स्लैब समाप्त कर अब केवल 18% और 5% के दो सरल स्लैब लागू किए गए हैं। उन्होंने व्यापारियों से आग्रह किया कि अपने-अपने प्रतिष्ठानों पर आई लव मोदी,आई लव योगी, आई लव स्वदेशी, का बोट लगाने का आग्रह किया,,, ब्यूरो चीफ सफदर अली की रिपोर्ट