अक्षत वितरण कर 22 जनवरी को दिवाली मनाएं जानें की अपील

मुरादाबाद राम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा का अक्षत वितरण मंगलवार को सर्व प्रयास सीता रसोई संस्था द्वारा जिला अस्पताल में किया गया. संस्था के पदाधिकारियों ने अस्पताल परिसर में कर्मचारियों डॉक्टरों व महिला नर्सेस के अलावा कंपाउंडरो और तीमारदारों को अक्षत वितरीत कर 22 जनवरी को घर में सुंदर काण्ड हनुमान चालीसा का पाठ करने और शाम को दीप जलाकर दीपावली मनाएं जानें की अपील की.संस्था के पदाधिकारी उदयभान सिंह ने बताया कि अयोध्या से आए हुए भगवान राम के अक्षत आज जिला अस्पताल के अंदर व पीछे रहने वाले लोगो को वितरित किए गए हैं.इसके साथ ही अक्षत का पूजन करने के आलावा सभी से 22 जनवरी को दीपावली मानने के साथ एक ऐतिहासिक दिन बनाने की अपील की गईं हैं.इस अवसर पर सर्व प्रयास सीता रसोई की ओर से हिरदेश कुमार सिंह, डॉक्टर हेमंत चौधरी, निश्चल भटनागर, उदय भान सिंह, सुनीता चौधरी, अक्षय कुमार शर्मा, सुनील कुमार शर्मा, सुधां