मुरादाबाद 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर एक और जहां अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. वहीं दूसरी और रेलवे स्टेशनों की भी चेकिंग की जा रही है. बुधवार को रेलवे स्टेशन मुरादाबाद में पुलिस अधीक्षक जीआरपी आशुतोष शुक्ला ने आरपीएफ जीआरपी व जिले की पुलिस टीम समेत डॉग स्क्वॉड टीम के साथ रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान रेलवे अधिकारियों ने पुलिस बल के साथ ट्रेनों के अन्दर और रेलवे प्लेटफार्म पर बैठे लोगों के बैग चेक किए. पुलिस अधीक्षक जीआरपी मुरादाबाद आशुतोष शुक्ला ने बताया कि 22 जनवरी को अयोध्या जी में राम मंदिर का लोकार्पण है इसके अलावा 26 जनवरी की हैं. इसी को लेकर आज चेकिंग की गई है और लगातार 26 जनवरी तक चलेगी. ट्रेनों के साथ-साथ अन्य जगहों पर भी चेकिंग की जा रही है. यात्रियों से अपील की गई है कि वह अपने आसपास देखने कोई लावारिस सामान तो नहीं है. अगर कोई उन्हें संदिग्ध लगता है तो तुरंत रेलवे पुलिस से संपर्क करें।