भोजपुर थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक का किया गया आयोजन

भोजपुर बुधवार की शाम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुरादाबाद के निर्देशानुसार थाना प्रभारी बिजेंद्र सिंह द्वारा आगामी त्यौहार, कानून एवं शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत थाना भोजपुर पर परिसर में सम्भ्रान्त व्यक्तियों एवं पीस कमेटी के सदस्यों के साथ मीटिंग का आयोजन कर आपसी सौहार्द बनाए रखने व पुलिस का सहयोग करने की अपील की गई। थाना प्रभारी ने सभी सम्मानित व्यक्तियों से आने वाली 22 तारीख सोमवार को अयोध्या में राम मंदिर में भगवान श्री राम की प्रमाण प्रतिष्ठा के प्रोग्राम के उपलक्ष में क्षेत्र के मंदिरो और जगह-जगह धार्मिक प्रोग्राम का आयोजन हो रहा है आपसी सद्भाव बनाए रखें अगर कोई भी असामाजिक तत्व सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पेस्ट करता पाया गया जिस माहौल बिगड़ने की आशंका हो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी अपने-अपने गांव और मोहल्ले में जाकर लोगों को जानकारी दें और शांति सद्भाव बनाए रखें इस मौके पर इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार, मुरलीधर चौहान, नईम प्रधान सरफराज अहमद अशफाक खा, नगर अध्यक्ष किसान यूनियन जाकिर हुसैन, नजीर हुसैन, मोहम्मद कयूम, कल्लू उपनिरीक्षक सुनील राठी, अर्शमान, मोहसिन अंसारी मोहम्मद आसिफ सोनू अरोरा, नदीम अहमद सभासद तौकीर कुरैशी,सभासद ताहिर हुसैन, मोहसिन अंसारी नईम चौधरी नवाब प्रधान सज्जाद हुसैन, इस्तकार मेंबर, मुजफ्फर अली,सतीश, रूप सिंह आदि मौजूद रहे।