मंदिर में मिला पुजारी का शव,जांच में जुटी पुलिस

मुरादाबाद सिविल लाइन के अगवानपुर में मंदिर के पुजारी की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गई। पुजारी मुन्नालाल पुरी 64 वर्षीय का शव मंदिर परिसर में ही चारपाई पर पड़ा मिला हैं. मृतक के गले और सिर पर धारदार हथियार से वार के निशान मिले हैं. घटना सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में भटावली गांव के पास नदी किनारे स्थित प्राचीन शिव मंदिर की हैं. मंदिर करीब 200 साल पुराना बताया जा रहा हैं. मुन्नालालपुरी पिछले करीब 12 वर्षों से इसमंदिर में पूजारी थे. घटना की जानकारी मिलने पर एसएसपी हेमराज मीना एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया समेत फोरेंसिक टीम घटना स्थल पर पहुंची. एसएसपी ने घटना स्थल का निरीक्षण करने के साथ बताया कि मृतक पुजारी से देर रात कोन लोग मिलने आएं सभी पहलुओं पर जांच की जा रही हैं. कुछ संदिग्ध लोगो की जानकारी सामने आई हैं. फिलहाल शव को पोस्मार्टम के लिए भेज दिया हैं. जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।