बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत महिला सभा आयोजित

मुरादाबाद। शासन स्तर से संचालित बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत महिला सभा का आयोजन किया गया. इसमें महिला हित में संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई.ग्राम मनोहरपुर की पंचायत भवन में कार्यक्रम आयोजित हुआ.महिला कल्याण अधिकारी अरुण के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित हुआ. कार्यक्रम में शामिल होकर बालिकाओं एवं महिलाओं ने योजनाओं को लेकर अपने विचार व्यक्त किए. इस दौरान ग्रामीणों को कन्या सुमंगला योजना. विधवा पेंशन योजना. कन्या समृद्धि योजना. मातृत्व शिशु और बालिका योजना. महिला शक्ति केंद्र योजना. बाल सेवा योजना और वन स्टॉप सेंटर. विभिन्न हेल्पलाइन नंबर आदी की जानकारी दी गईं. इसके अलावा महिला कल्याण विभाग की महिलाओ द्वारा पंचायत भवन पर विभिन्न हेल्पलाइन नंबर 181,112,1098 बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के स्टीकर चिपका कर महिलाओं को जागरूक किया गया. इस अवसर पर महिला कल्याण अधिकारी अरुण. सेंटर मैनेजर गुंजन शर्मा. मनोवैज्ञानिक परामर्शदाता तनीषा दिवाकर. केस वर्कर जिल्लेहुमा. चाईल्ड लाइन कोडिनेटर तबस्सुम. केस वर्कर नईम आदि उपस्थित रहें।