डीआईजी ने मुख्य बाजारों में किया फ्लेग मार्च ड्रोन से की गई निगरानी

अयोध्या में होने वाले श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर यूपी पुलिस हाई अलर्ट हैं. रविवार को DIG मुरादाबाद मुनिराज जी एसएसपी हेमराज मीना ने शहर के मुख्य बाजारों में फ्लैग मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लिया. इस दौरान पुलिस ने बाजारों में ड्रोन कैमरे के जरिए निगरानी करते हुए लाउडस्पीकर से चेतवानी देते कहा की 22 जनवरी के दिन चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात रहेगी. LIU समेत अन्य सुरक्षा एजेंसियों की कड़ी निगरनी रहेगी.सभी जगह सीसीटीवी कैमरे के अलावा ड्रोन कैमरों से भी निगरानी की जा रहीं. कोई भी किसी प्रकार की हरकत व माहौल खराब करने की सोचे भी अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी. एसएसपी हेमराज मीना ने बताया कि अयोध्या के भव्य कार्यक्रम को देखते हुए पूरे जनपद में हाई अलर्ट घोषित किया गया है. मुख्य बाजारों और सभी जगहों पर ड्रोन कैमरे के माध्यम से निगरानी करते हुए फ्लैग मार्च किया गया है. सभी को यह बताया गया है कि सभी लोग इस कार्यक्रम में सद्भाव के साथ शामिल हो. कहीं पर भी कानून व्यवस्था की स्थिति पैदा ना हो. इसी को लेकर सभी जगह सतर्कता बढ़ती जा रही है।