सौतेले बेटे की छुरे से गला रेतकर हत्या करने का आरोपी पिता गिरफ्तार,

पुलिस और परिवार को गुमराह करने के लिए हत्यारे पिता ने खुद दर्ज कराई थी थाने में गुमशुदगी मुरादाबाद। जनपद के कांठ थाना क्षेत्र में 7 साल के बच्चे की हुई हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है, सौतेले पिता ने ही अपने बेटे की हत्या की थी, पत्नी से बदला लेने और विरोधियों को हत्या के मुकदमे में फसाने के उद्देश्य से आरोपी के द्वारा अपने सौतेले पुत्र की हत्या की गई थी,कांठ थाना पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार करते हुए हत्याकांड से पर्दा उठा दिया है। बता दे की कांठ थाना क्षेत्र के मोहल्ला नसीराबाद उमरी कला निवासी इदरीश ने अपने 7 साल के बेटे हसन के बिना बताए घर से कहीं चले जाने की बात कहते हुए उसकी गुमशुदगी थाने में कराई थी। 23 जनवरी को एक बच्चे का शव कांठ थाना क्षेत्र के ही गांव उमरी कला चक मार्ग पर पड़ा मिला था,मृतक की शिनाख्त हसन पुत्र इदरीश के रूप में हुई थी,बच्चे की धारदार हथियार से वार कर हत्या की गई थी।बच्चे की हत्या के मामले में कांठ थाना पुलिस ने उसके ही पिता इदरीश पुत्र अतीक अहमद को गिरफ्तार करते हुए हत्याकांड से पर्दा उठा दिया है, पकड़े गए आरोपी ने पुलिस को बताया कि अंजुम उसकी दूसरी पत्नी है,जिसके पहले पति से तीन बच्चे हैं जिसमें दो लड़के व एक लड़की है, तथा अंजुम को एक बच्ची मेरी भी है तथा मेरी पहली पत्नी के भी तीन लड़के हैं। मेरे तथा मेरे बेटे युसूफ व पत्नी अंजुम के ऊपर उमरी गाँव के रहने वाले छोटे शाह ने उसकी बेटी के बलात्कार का झूठा मुकदमा लिखा दिया था, जिसमें मैं तथा मेरी पत्नी अंजुम ने जमानत करा ली है, तथा मेरा बेटा युसूफ जेल चला गया, जिसकी ब जमानत का प्रयास भी किया तथा मुकदमे में फैसले का कई बार प्रयास किया, मगर छोटे शाह समझौते के लिए नहीं मान रहा था, वहीं अंजुम जो कि मेरी दूसरी पत्नी है उसने भी मेरे बेटे की जमानत कराने से इनकार कर दिया था, क्योंकि वह यूसुफ को अपना बेटा नहीं मानती। जिसके तहत आरोपी इदरीश ने छोटे शाह को फसाने एवं अपनी पत्नी अंजुम से बदला लेने के लिए अंजुम के पूर्व पति के बेटे हसन की हत्या कर दी थी।