द्वारा जनपद में अवैध शराब का निर्माण और बिक्री करने वालों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए दिनांक 01/02/2023 को अवैध कच्ची शराब की बिक्री करने वाले शराब तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए चौकी कुंडेश्वरी पुलिस द्वारा चौकी क्षेत्र अंतर्गत गन्ना केंद्र के पास गुलजारपुर काशीपुर क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री करते हुए अभियुक्त डोरी लाल पुत्र झुन्नी लाल उम्र 37 वर्ष निवासी सुंदर कालोनी टंकी के पास गुलजारपुर थाना काशीपुर उधम सिंह नगर उम्र 37वर्ष को एक सफेद ल रंग के प्लास्टिक के कट्टे में प्लास्टिक के कट्टे 50 पाउच लगभग 25लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है और अभियुक्त के विरुद्ध अंतर्गत धारा 60(1) EXACT अभियोग पंजीकृत किया गया
गिरफ्तारी और बरामदगी पुलिस टीम (1) कॉन्स्टेबल 1005कुलदीप कुमार
(2) कॉन्स्टेबल 757 गजेंद्र गिरी
(3) कांस्टेबल 860 मुकेश कुमार
शमीम बानो
संपादक – सच्चाई की किरण (पाक्षिक समाचार पत्र)
पता – काशीपुर