मुरादाबाद पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल, पूरा मामला थाना कटघर क्षेत्र के मोहल्ला कल्याणपुर का है। पुलिस पूछताछ में आरोपी रोकी ने बताया कि मृतक अन्नु व उसके भाई अंकुश का आपस में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था दोनों भाइयों में झगडा देखकर रौकी समझाने गया जिस पर अन्नु ने उसे घर से गाली देकर भगा दिया। जब दुसरे दिन भी अन्नु ने रौकी को गली दी तो रौकी को बुरा लगा, और जंगल में अन्नु को अकेला देख उससे पूछताछ की जिससे वह भड़क गया तभी रौकी ने अन्नू पर अवैध तमंचे से गोली चला दी जिससे उसकी मौत हो गई. मृतक की पत्नी की रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है
शमीम बानो
संपादक – सच्चाई की किरण (पाक्षिक समाचार पत्र)
पता – काशीपुर