बढ़ती महंगाई से जनता हो रही परेशान: अर्श इकबाल एडवोकेट

मुरादाबाद,भोजपुर: अंतरिम बजट से आम जनता को कुछ हासिल नहीं हुआ है। लगातार जनता को महंगाई का सामना करना पड़ रहा है। सरकार अपने किए वादों को पूरा नहीं कर रही है। जिसका खामियाजा आम जनता भुगत रही है।

एडवोकेट पटियाला हाउस कोर्ट नई दिल्ली अर्श इकबाल,ने कहा कि इतनी मांगों के बावजूद सरकारी कर्मचारी और पेंशनर्स भी मायूस हैं। फ्री बिजली, बिल आधा करने का वादा सरकार की ओर से पहले भी हुआ था। मगर मिला मूल्य बढ़ोतरी का बिल। सरकार की ओर से प्रदेश मे चुनावों में भी कई घोषणा की, मगर धरातल पर इसका असर देखने को नहीं मिल रहा है। गैस सिलेंडर के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उधर, आयुष्मान कार्ड चार यूनिट से ज्यादा वालों के बन रहे हैं। तो दूसरी ओर जनसंख्या नियंत्रण की बात हो रहीं हैं। यह सरकार का आने वालों चुनाव में वोट लेने की योजना का हिस्सा है।