विजिलेंस सतर्कता अभियान दल ने बासखेड़ा कला प्राथमिक स्कूल में नियुक्त प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक को ₹10,000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है आप को बता दे पूरा मामला सी आर सी काशीपुर ब्लॉक राजकीय प्राइमरी विद्यालय बांसखेड़ा से जुडा है। विजिलेंस को टोल फ्री नंबर पर शिकायतकर्ता द्वारा शिकायत मैं बताया गया था कि प्रधानाध्यापक दिनेश शर्मा व सहायक अध्यापक प्रताप ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले एक प्राइवेट स्कूल में चेकिंग के दौरान खामियां निकालते हुए रजिस्टर मेंटेन को लेकर ₹10000 की मांग की जा रही है जिसपर शिकायतकर्ता भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही चाहता था उसी उद्देश्यों को लेकर शिकायत दर्ज कराई, आज शिकायतकर्ता की शिकायत को संज्ञान में लेकर सतर्कता विजिलेंस दल ने जांच में सही पाया और आरोपी प्रधानाध्यापक और सहयोगी अध्यापक को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया फिलहाल आरोपी सतर्कता विजिलेंस दल के कब्जे मे है और आरोपियों पर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।
शमीम बानो
संपादक – सच्चाई की किरण (पाक्षिक समाचार पत्र)
पता – काशीपुर