सफाई के दौरान नाले में मिला युवक का शव, क्षेत्र में मचा हड़कंप, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,

मुरादाबाद। जनपद के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र कांठ रोड पर उस समय सनसनी फैल गई, जब एक नाले की सफाई के दौरान कूड़े के साथ एक युवक का शव भी नाले से निकला,घटना की जानकारी लगते ही सिविल लाइंस थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की छानबीन करने के साथ ही युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, नाले में युवक का शव मिलने की इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मचा रहा।
बता दे कि सिविल लाइंस थाना क्षेत्र कांठ रोड स्थित सिद्ध हॉस्पिटल के बराबर में स्थित नाले की सफाई का कार्य अस्पताल के सफाई कर्मचारियों के द्वारा किया जा रहा था, जेसीबी की मदद से नाले के कूड़े को बाहर निकाला जा रहा था, कि अचानक कूड़े के साथ ही एक युवक का शव भी नाले से जैसे ही निकला, अस्पताल स्टाफ और क्षेत्र के लोगों में हड़कम्प मच गया, आनन फानन में पुलिस को सूचना दी गई, घटना की जानकारी लगते ही सिविल लाइंस थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई, इंस्पेक्टर आरपी शर्मा ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू करने के साथ ही युवक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सिद्ध हॉस्पिटल के कर्मचारी शगुन चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि अस्पताल में सपा नेता शफीकुर रहमान वर्क भर्ती हैं, जिन्हें देखने के लिए कल पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के अस्पताल में आने का कार्यक्रम है, जिसके मद्देनजर अस्पताल प्रबंधन के द्वारा अस्पताल परिसर में सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराए जाने के निर्देश दिए गए थे, इसी कड़ी में अस्पताल की मैंम के द्वारा जेसीबी को भी बुलवाया गया था, जिसके द्वारा अस्पताल के बराबर में स्थित नाले की सफाई का कार्य कराया जा रहा था, कि इस दौरान नाले से जैसे ही जेसीबी के द्वारा कूड़ा निकाला गया उसके साथ ही एक युवक का शव भी कूड़े के साथ निकला तो क्षेत्र के लोगों में हड़कंप मच गया। उन्होंने कहा कि पुलिस को सूचना दी गई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन करने के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।