आसिफ सैफी
मुरादाबाद। जनपद मुरादाबाद में एक और जहां स्मार्ट सिटी के तहत काफी तेजी के साथ कार्य कराए जा रहे हैं,तो वहीं महानगर में विकास कार्य भी तेजी के साथ हो रहे हैं, इसी कड़ी में शहर के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र मऊ इलाके में सड़क निर्माण का कार्य पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से किया जा रहा है,सड़क निर्माण कार्य के दौरान क्षेत्र के कुछ लोगों द्वारा विरोध जताया गया है, क्षेत्र के लोगों का कहना है कि पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा जो सड़क का निर्माण किया जा रहा है, उसमें भेदभाव किया जा रहा है, एक पक्ष की जमीन को छोड़कर दूसरे पक्ष की जमीन पर सड़क का निर्माण किया जा रहा है, जिससे क्षेत्र के लोगों में रोष व्याप्त है। मऊ इलाके के रहने वाले आनंदपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि आज से 6-7 महीने पहले नगर निगम हमारे खेत में खंबे लगा कर गई थी हमारे खेत के खंभे से जो सड़क की दूरी आती है वह 20 मी आती है मगर यहां जो पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा सड़क का निर्माण किया जा रहा है तो वह केवल 9 मीटर की दूरी लेकर हमारे खेत की तरफ ही सड़क बनाई जा रही है जबकि दूसरे पक्ष की जमीन को 11 मीटर छोड़ा जा रहा है, उन्होंने कहा कि हमारा सिर्फ कितना ही कहना है कि इस समस्या को सही तरीके से निपटाया जाए, वही मऊ इलाके के ही रहने वाले पिंटू ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम के द्वारा दोनों ही तरफ पोल लगाए गए थे, मगर एक पक्ष के द्वारा पोलो को हटा दिया गया और हमने अपने पोल नहीं हटाए, पीडब्ल्यूडी विभाग जो सड़क का निर्माण कर रही है वह दूसरे पक्ष की जमीन को छोड़कर हमारे जमीन की तरफ कर रही है, उन्होंने कहा कि इस समस्या के समाधान के लिए हमारे द्वारा अधिकारियों से भी शिकायत की गई है।
शमीम बानो
संपादक – सच्चाई की किरण (पाक्षिक समाचार पत्र)
पता – काशीपुर