गैंगस्टर के आरोपी की 95 लाख की संपति कुर्क

थाना कोतवाली पुलिस ने प्रशासनि क टीम के साथ गैंगस्टर एक्ट के तहत अवैध रूप से अर्जित की गईं 95 लाख रुपए की संपति को धारा 14 (1) के तहत कुर्क की, कुर्क की गई संपति पर नोटिस चस्पा किया गया, संगठित गिरोह बनाकर अवैध रूप से संपत्ति अर्जित करने के आरोपी व गैंगस्टर एक्ट के आरोपी नवाब पूत्र लाइक निवासी गुलाबाड़ी कटघर अवैध रूप से अर्जित की गईं 95 लाख 10 हजार 2 सौ 60 रूपये की चल व अचल संपत्ति चिहिंत की गईं, इसके बाद जिलाधिकारी द्वारा धारा 14 (1) गिरोह बंद आरोपी की संपति कुर्क करने का अनुमोदन दिए जानें के बाद गुरुवार को एसीएम प्रथम प्रीति सिंह, सीओ सीटी अपेक्षा निम्बाडिया, थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक उषा मलिक ने पुलिस प्रशासनिक टीम के साथ कटघर थाना क्षेत्र गुलाबाडी चूड़ी वाली गली पहुंच कर गैंगस्टर एक्ट आरोपी नवाब की अवैध रुप से अर्जित की गईं 95 लाख 10 हजार 2 सौ 60 रूपये की चल व अचल संपत्ति को कुर्क करके नोटिस चस्पा कराया गया।