मोबिन खान बने सपा मजदूर सभा के राष्ट्रीय सचिव

मोबिन खान को सपा मजदूर सभा का राष्ट्रीय सचिव बनाया गया हैं, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पुर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देशन पर सपा मजदूर सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल निगम वारसी ने बुधवार को मोबिन खान का मनोनयन पत्र जारी किया, मोबिन खान के मनोनयन पत्र पर सपा पदाधिकारियों उन्हे बधाईयां दी साथ ही कहा कि इससे पार्टी की मजदूर इकाई को और मजबूती मिलेगी।