पुलिस ने अवैध कटान करने के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्जकर उन्हें जेल भेज दिया है। क्षेत्र में पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी की ग्राम रसूलपुर नगला में चार व्यक्ति अवैध तरीके से पशुओं का कटान कर रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर मौके से जमीर निवासी जामा मस्जिद थाना मुगलपुरा जैद निवासी बड़ा हाता असालतपुरा और तोसीफ निवासी बड़ी मस्जिद के पीछे असालतपुरा गुलजेब निवासी मिया मस्जिद बकरी का हाता थाना गलशहीद को गिरफ्तार कर लिया। मौके से तीन कुंतल भैंस का मांस व अवशेष सहित एक तमंचा, एक कारतूस, छूरी, कुल्हाड़ी, तीन चाकू, वाहन टेम्पो को बरामद किया। पुलिस ने बताया की जमीर और जैद पर दो-दो मुकदमे दर्ज हैं। जबकि तोसिफ और गुलजेब पर भोजपुर थाने पर एक ही मामले में मुकदमा दर्ज किया गया हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट सहित पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्जकर उन्हें कोर्ट में पेश किया।