सदन में डरकर नहीं डटकर मजलूमों की आवाज उठाते थे डॉ.बर्क: नासिर सैफी

समाजवादी पार्टी के सांसद डॉक्टर शफीकुर्रहमान बर्क के इंतकाल पर सपा वरिष्ठ नेता एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य नासिर अली सैफी ने इज़हार ए अफसोस करते हुए कहा कि हमने एक सच्चे और ईमानदार समाजवादी नेता को खो दिया, उन्होंने हमेशा हक और सच्चाई की सियासत की वह देश की संसद के सबसे बुजुर्ग सांसद थे उन्होंने डर कर नही बल्कि डट कर गरीब, मजलूम, अक्लियत और देश के पसमांदा समाज की आवाज़ को सदन से सड़क तक उठाने का काम किया उनका पूरा जीवन संघर्ष मे गुजरा है
चार बार विधायक बने रहने के बाद 2019 में पांचवीं बार संभल से सांसद चुने गए उमर और अनुभव मे देश के सबसे वरिष्ठ राजनेता रहे अपने सियासी तेवरों के कारण उनकी अलग पहचान रही हैI नासिर अली सैफी ने कहा कि उनका जाना कौम और भारतीय राजनीतिक का बड़ा नुकसान हैI
हम दुआ करते हैं कि अल्लाह पाक उनको जन्नत मे बुलंद मुकाम अता फरमाए!