काशीपुर पुलिस ने 19 दिसंबर की रात आईंटीआईं थाना क्षेत्र स्थित हनुमान कॉलोनी में पिता व पुत्र को बंधक बनाकर पड़ी सशस्त्र डकैती के मामले में 7 अभियुक्तो को गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी हासिल कर ली है आरोपी नगर क्षेत्र की बंद पड़ी काशीपुर शुगर मिल परिसर में एक और नई डकैती की योजना बनाते हुये गिरफतार किए गए है। पुलिस ने अभियुक्तों की निशानदेही पर हनुमान कालौनी काशीपुर के अलावा मूढापाण्डे जिला मुरादाबाद में डकैती का माल बरामद किया गया। मामले का खुलासा करते हुए जनपद के एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि मुखबिर व सीसीटीवी कैमरे कि मदद से पुलिस ने इस वारदात का पर्दाफाश कर दिया है। उन्होंने बताया कि सभी अभुियक्त शातिर किस्म के अपराधी है उत्तराखण्ड के अलावा उत्तर प्रदेश में भी कई जगहों पर डकैती डाल चुके हैं. अभियुक्त विनोद उर्फ विकास थाना मुढापाण्डे का हिस्ट्रीशीटर है। पुलिस को इनके कब्जे से लूटा गया माल भी बरामद कर लिया है । पुलिस ने सातों आरोपियों का चालान कर आज न्यायालय के समक्ष पेश किया है।
शमीम बानो
संपादक – सच्चाई की किरण (पाक्षिक समाचार पत्र)
पता – काशीपुर