भोजपुर। शुक्रवार को पुलिस ने गांजा के साथ एक आरोपी को पकड़ा हैं। कस्बा चौकी प्रभारी सुनील राठी पुलिस टीम के साथ धर्मपुर आंगा में शांति व्यवस्था को लेकर गश्त पर थे। इस दौरान पुलिस को ईदगाह वाले मोड़ पर एक संदिग्ध व्यक्ति आता दिखाई दिया। पुलिस जब उसकी तरफ जाने लगी तो वह घबराकर भागने का प्रयास करने लगा। जिसको घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। तलाशी लेने पर उसके पास से 900 ग्राम गांजा बरामद किया। पूछताछ में उसने अपना नाम इकरार पुत्र कुदरत तुल्ला निवासी ग्राम कमोरा थाना शहजादनगर जिला रामपुर के रूप में हुई। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज किया।