किच्छा मंडी में किसान बाजार बनाने की कवायद

रुद्रपुर। मंडी परिषद ने सड़क किनारे मंडियों की खाली पड़ी जमीनों पर किसान बाजार विकसित करने की योजना पर काम करना शुरू कर दिया है। मंडी परिषद ने इसकी शुरूआत किच्छा मंडी से की है और किसान बाजार में दुकान निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। दरअसल प्रदेश की करीब 15 मंडियाें की खाली जमीनें नेशनल हाइवे, स्टेट हाइवे और मुख्य मार्गों से सटी हुई हैं। कुछ मंडियों में तो खाली जमीनों के आगे अतिक्रमण हो गया है। मंडी परिषद ने इन खाली जमीनों का उपयोग करने के लिए किसान बाजार बनाने की रुपरेखा तय की थी और मंडी बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पास किया गया था। इसके साथ ही मंडी सचिवों से जमीन का ब्यौरा हालिया स्थिति सहित मांगा गया था। मंडी परिषद ने किच्छा में नेशनल हाइवे किनारे मंडी की जमीन पर किसान बाजार बनाने की ओर कदम बढ़ाएं हैं और इसके लिए टेंडर निकाल दिए हैं। मंडी परिषद के एमडी बीएस चलाल ने बताया कि किच्छा में नेशनल हाइवे के निर्माण के दौरान मंडी की जमीन और ढांचा भी अधिग्रहण की जद में आ गए थे। एनएचएआई की ओर से मंडी को 80 लाख का मुआवजा मिल चुका है और डेढ़ करोड़ का मुआवजा मिलना है। मुआवजा राशि से ही किसान बाजार की 38 दुकानें बनाई जाएंगी। खेती किसानी से संबंधित उत्पादों की बिक्री करने वालों को दुकान आवंटन में प्राथमिकता दी जाएगी।