मुरादाबाद पुलिस लाइन में की गई माक ड्रिल

रादाबाद रविवार को एसएसपी हेमराज मीना द्वारा रिजर्व पुलिस लाईन्स में पुलिस बल,फायर सर्विस, यूपी-112 के कर्मियो को दंगा नियंत्रण योजना के बारे में विस्तृत रूप से ब्रीफ किया गया। इसके अलावा सभी अधिकारीयों और कर्मचारियो से दंगा नियंत्रण का पूर्वाभ्यास कराया गया। अभ्यास के दौरान भीड़ को तितर-बितर करने के लिये कराये जाने वाले दंगा नियंत्रण उपकरणों फायर ब्रिगेड की गाड़ी से पानी की बौछार, लाठी चार्ज, आंसू गैस के गोले, एंटी राइट गन, टीयर गैस गन, हैंड ग्रेनेड आदि के सम्बन्ध में विधिवत जानकारी दी गई इसके बाद इसके साथ ही पुलिस लाईन में उपस्थित अधिकारी और कर्मचारियो से दंगा नियंत्रण की मॉक ड्रिल कराई गई। मॉक ड्रिल के बाद सभी को एसएसपी द्वारा सुधार करने के लिए डी-ब्रीफिंग की गई।इस दौरान एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया, एसपी देहात संदीप कुमार मीना, एसपी ट्राफिक सुभाष चन्द्र गंगवार के अलावा सभी सीओ और थाना प्रभारियों समेत पुलिस बल ने मॉक ड्रिल में हिस्सा लिया।