भोजपुर। सोमवार को आगामी त्योहारों को लेकर भोजपुर थाने में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी निरीक्षक विजेंद्र सिंह ने की। उन्होंने क्षेत्र के सम्मानित लोगों से कहा कि आगे महाशिवरात्रि, होली एवं रमजान के पर्व को सभी धर्मो के लोग आपस में मिल जुलकर शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं। थाना प्रभारी निरीक्षक विजेंद्र सिंह ने महाशिवरात्रि के पर्व को लेकर मांसाहारी होटल और मीट की सभी दुकानों को त्यौहार बीत जाने तक बंद करने के लिए कहा, और आगे बताया कि कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की भड़काऊ पोस्ट न करें। अगर कोई भी व्यक्ति ऐसा करता पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने लोगों से पुलिस का सहयोग करने की बात भी कहीं। वहीं शहर इमाम मौलाना हनीफ ने लोगों से आपसी भाईचारे के साथ शांतिपूर्ण तरीके से आगामी त्यौहारो को मनाने की अपील की। इस मौके पर क्राइम इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार, एसएसआई मुरलीधर चौहान, एसआई माहिर अब्बास, एसआई संजय कुमार, हेड कांस्टेबल प्रताप सिंह, चेयरमैन प्रतिनिधि अर्शमान अख्तर, सोनू उर्फ मोहसिन, अमरजीत सिंह, पंकज भारद्वाज, हाजी फिरोज, जय प्रकाश लाला, मेम्बर तौकीर, इस्तेकार, यासीन मलिक, अल्ताफ शकील प्रधान कमाल प्रधान आदि लोग उपस्थित रहें।